राधानाम संकीर्तन एवं भव्य दीपदान महोत्सव रविवार को..

1 min read
Spread the love

जीवनरुपी भवसागर से पार लगाएगा राधानाम आश्रय : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी
अलीगढ। शहर की मंगलकामना एवं सुख समृद्धि के लिए श्री राधाकृष्ण गौर गोपेश्वर श्री जी गौ सेवा संस्थान के तत्वावधान में विशाल आयोजन किया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में शुक्रवार को रामघाट रोड स्थित सिल्वर पर्ल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज एवं श्री जी गौ सेवा संस्थान के सोनू पंडित ने की।
स्वामी पूर्णानंदपुरी जी ने विभिन्न समाचार पत्रों से आये सम्मानित पत्रकारों के समक्ष अपने विचार रखते हुए कहा कि अलीगढ वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है कि धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला के अंतर्गत इस बार भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें न केवल सौहार्द की दीप जलायी जाएगी अपितु इसके साथ जीवन को तारने वाली श्री जू अधिष्ठात्री श्री राधा रानी के नाम का स्मरण भजन संध्या के माध्यम से किया जाएगा।
श्री राधाकृष्ण गौर गोपेश्वर श्री जी गौ सेवा संस्थान के सोनू पंडित ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि श्री राधानाम संकीर्तन एवं दीपदान महोत्सव कार्यक्रम 19 नवंबर रविवार को दोपहर 01:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक आगरा रोड रूसा हॉस्पिटल के पास स्थित इंद्रकमल गार्डन में किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता पूज्यनीय संत शिरोमणि स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज द्वारा की जाएगी एवं श्री श्री 108 विश्व चैतन्य कार्ष्णि जी महाराज मथुरा,श्री भरत शरण रामायणी जी महाराज बृन्दावन,आचार्य पंडित श्री प्रेम जी भागवत का विशेष आशीर्वाद प्राप्त रहेगा।शहर के सांसद मा. सतीश गौतम वतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। भजन संध्या में हाथरस के प्रसिद्ध भजन गायक श्री आकाश भारद्वाज के सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं हैं।पत्रकार वार्ता में डी डी शर्मा,मोहित शर्मा,प्रियंका शर्मा,आचार्य गौरव शास्त्री,सोनू गोस्वामी,आकाश,मोहित, प्रकाश, सुमित,दीपक,सागर,केशव,आदि लोग उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *