सिकंदराराऊ : भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक भाई दूज का पर्व उल्लास के साथ मनाया

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र में भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक भाई दूज का पुनीत पावन पर्व उल्लास के साथ मनाया गया । अमावस्या दो दिन की होने के कारण भीड़भाड़ के दबाव से बचने के लिए अधिकांश बहनें गोवर्धन पूजा कर ही अपने-अपने भाइयों के यहां रवाना हो गईं। भाई दूज के पर्व का उल्लास देखते बन रहा था।
मान्यता है कि इस दिन बहन अपने प्यारे भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनके दीर्घायु की कामना करती हैं। दूसरी मान्यता यह भी है स्वयं यम ने भी अपनी बहन यमुना जी के यहां इसी दिन आकर तिलक कराकर पहली बार भोजन ग्रहण कर बहन के कहने पर सभी भाइयों को यमराज के प्रकोप से बचने का वचन दिया था । इस दिन बहनें अपने भाई के साथ यमुना जी में हाथ पकड़कर स्नान कर उनके मंगलमय दीर्घायु आरोग्य की कामना करती हैं। भाई दूज के चलते चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। हाईवे का बाईपास शुरू हो जाने की वजह से अलीगढ़ और एटा की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं गैर अनुबंधित बसों ने मन माफिक किराया वसूल कर यात्रियों को खुलकर लूटा। मिठाइयों की दुकान पर भी जमकर खरीदारी हुई । प्रतिष्ठित दुकानों पर तो दोपहर तक मिठाई ही खत्म हो गई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । देर शाम तक पंत चौराहा, जलेसर रोड, रेलवे स्टेशन पर बहनों का भाइयों के यहां जाने का सिलसिला चलता रहा।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *