आयुर्वेद के अनुसार प्रथम सुख निरोगी काया : ‌ देवेंद्र राघव

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संत निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चिद दुख भागभवेत। गांव नगला सरदार कचौरा स्थित राज आयुर्वैदिक परिसर में स्वास्थ्य एवं समृद्धि के पावन पर्व धनवंतरी पूजन करके मनाया गया । इस अवसर पर सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए हवन यज्ञ एवं पूजा अर्चना की गई।
राज आयुर्वैदिक फार्मेसी के प्रबंध निदेशक एवं जिले के प्रमुख उद्योगपति देवेंद्र सिंह राघव ने कहा कि आयुर्वेद के अनुसार प्रथम सुख निरोगी काया बताया गया है। इन्हीं विचारों के साथ भगवान धन्वंतरि सभी को निरोगी काया प्रदान करें। आयुर्वेद सबसे प्राचीन पद्धति है जो कि पूर्ण रूप से वैज्ञानिक एवं तथ्य पूर्ण है। आयुर्वेदिक पद्धति में गंभीर से गंभीर रोगों का उपचार उपलब्ध है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान, धर्मेंद्र राघव , दलबीर सिंह चौहान , संतोष परमार, ओम प्रकाश चौहान, भीम चौहान, निर्वेश परमार ,सचिन गुप्ता ,डॉ अनिल माहेश्वरी, आशीष यादव, संत यादव, रवि राघव, सतेन्द्र परमार आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *