एक शाम कृष्णा तेरे नाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन सात सितंबर को अगसौली चौराहा पर
1 min readसिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक शाम कृष्णा तेरे नाम कवि सम्मेलन का आयोजन 7 सितम्बर 2023 को दोपहर 1.00 बजे से श्री आर के यादव इण्टर कॉलेज अगसौली चौराहा में किया जा रहा है ।
भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व हरपाल सिंह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रसिद्ध कवि नरेन्द्र शर्मा नरेन्द्र अलीगढ़, कवि विवेकशील राघव सिकन्द्राराऊ,शायर अब्दुल कदीर जिया कासगंज, शायर आतिश सोलंकी कासगंज, डॉ पीएस आलम चौधरी एटा, मनोज नागर अलीगढ़, मनोज मंजुल कासगंज, कवयित्री संतोष पौरुष एवं कवयित्री उन्नति भारद्वाज काव्य पाठ करेंगी । संस्था पदाधिकारियों के द्वारा सभी समाजसेवियों, कवियों, कवयित्रियों, शिक्षकों एवं समस्त अतिथियों का भव्य स्वागत सम्मान किया जायेगा।
INPUT – VINAY CHATURVEDI