श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ आयोजन

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पर मथुरा कारागार में बंदी वासुदेव, देवकी के यहां अवतरित कन्हैया जी का नंद के गृह आगमन, गोवर्धन महाराज की दिव्य छटा के साथ जब बांके बिहारी जी का रूप धारण किए एक छात्र कृशिव माहेश्वरी का आगमन मंच पर हुआ तो भक्ति का स्रोत प्रवाहित हो गया और सभी अभिभावक अतिथिगण एवं दर्शक उनका सानिध्य पाने को आतुर हो उठे। साथ ही उनकी सेवा में रत श्री गौरांगदास जी के आगमन ने प्रोग्राम में अनोखा समा बांध दिया। प्रबंधक किशन वीर सिंह ने उनको माल्यार्पण कर के कृष्ण कन्हैया की मूर्ति सप्रेम भेंट की। प्रधानाचार्या ने भी उन्हें बुके देकर बिहारी जी का कृपा प्रसाद प्राप्त किया। सभी छात्र/छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनमें राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई । अंत में छात्रा यशु एवं अर्शी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया। स्टेज डेकोरेशन में श्री अश्वनी वार्ष्णेय एवं श्रीमती मंजुल महेश्वरी का विशेष योगदान रहा। कुमारी भक्ति शर्मा द्वारा कार्यक्रम का निर्देशन किया गया, जो अति सराहनीय था।
इस अवसर पर बृजेश शर्मा, श्रीमती संध्या जादौन, श्रीमती ममता सिंह, प्रकाश वार्ष्णेय, विनय कुमार एवं समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना कुमार ने समस्त आगन्तुक अतिथियों, छात्र छात्राओं एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की।

INPUT – VINAY CHATURVEDI 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *