सिकंदराराऊ : नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
1 min readसिकंदराराऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल जैसे सामाजिक संगठनों से जुड़े हिंदुत्वनिष्ठ युवाओं के द्वारा जातिवाद, छुआछूत, ऊंचनीच और नास्तिकता जैसी कुरीतियों को खत्म कर धर्म के नाते सम्पूर्ण समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से हर मंगलवार को नगर के अलग – अलग मंदिरों पर प्रभु श्रीराम जी के परमभक्त हनुमान जी की चालीसा के पाठ का कार्यक्रम पिछले काफी समय से लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन प्रभु श्री राम के छवि चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया। स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अब ना जाति वाद रहेगा, हिन्दू जिंदाबाद रहेगा जैसे नारों से वातावरण गुंजित हो उठा I समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य और भक्तगण मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI