भव्य कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ
1 min readसिकंदराराऊ : नगर के कासगंज रोड स्थित ममता फार्म हाउस पर कलश यात्रा निकालकर भव्य श्री राम कथा के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सुनील कौशल जी महाराज एवं ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से पथवारी माता मन्दिर पर रामायण जी का पूजन करवाया गया। जिससे सारा माहौल भक्तिमय हो गया ।
ममता फार्म हाउस पर आयोजित रामकथा के पावन अवसर पर सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ समाजसेवी आकाश दीक्षित ने परिवार सहित पूजा अर्चना करके किया। कलश यात्रा को नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण कराकर कासगंज रोड स्थित ममता फार्म हाउस पर संपन्न कराया गया तथा पूजा अर्चना कर श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया। लोगों ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया तथा भक्तों के द्वारा कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बनवारी लाल दीक्षित, राम किशन दीक्षित, पंकज दीक्षित, अशोक दीक्षित, दुर्वेश पचौरी. सोहित दीक्षित, रोहित दीक्षित, सजल पंडित, कन्हैया पचौरी, संजू शर्मा, पारस शर्मा, चेतन शर्मा, शशिकांत शर्मा , मोनू शर्मा , भूपेन्द्र उपाध्याय, विवेक दुबे, हर्ष पाठक, निशांत चौहान,गौरव सिंह, ओमवीर बघेल, मनोज शर्मा, हरेंद्र दीक्षित, लकी शर्मा अरुण दीक्षित,मनोज वार्ष्णेय , राजू अग्रवाल, ममता दीक्षित, रेनु दीक्षित , लक्ष्मी दीक्षित, अनुष्का दीक्षित, शिल्पी दीक्षित, कोमल दीक्षित, शिवानी दुबे, ज्योति लावनिया, देवांशी दीक्षित, रश्मि शर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-