धूमधाम से मनाया गया नंद उत्सव, जमकर झूमे श्रद्धालु

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए भागवत आचार्य पंडित सुभाष दीक्षित ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में शुक्रवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया। नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की से पूरा पंडाल गूंजने लगा।
कथा के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति बनी सिंह बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश चौहान तथा योगेश परमार आदि ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर आयोजकों ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर विनय चतुर्वेदी, रमेश चतुर्वेदी, मुनेश चतुर्वेदी, नरेश चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी, तरुण चतुर्वेदी, अरविंद शर्मा, मोहित उपाध्याय, बृज बिहारी कौशिक , योगेश उपाध्याय , मीरा माहेश्वरी, रितिक गुप्ता, इंद्र देव पालीवाल, चेतन शर्मा, विशाल राज चौहान संतोष पुंढीर, आकाश दीक्षित, अरविंद शर्मा, मोहित उपाध्याय, शैलेंद्र कृष्ण दीक्षित, सुनील शर्मा, शरद शर्मा, केके शर्मा, रितिक पांडेय, शशांक दीक्षित, विशाल पचौरी, आर के सिंह जादौन आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI 

यह भी देखें : अटाकी माता मंदिर का महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *