8 जून को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा करेंगे श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
1 min read
सिकंदराराऊ : नगर के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल के प्रांगण में स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर 8 जून से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा । 8 जून को प्रातः 7:00 बजे मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर कथा प्रांगण में पहुंचकर संपन्न होगी। वहीं दोपहर 1:00 बजे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा द्वारा पूजा अर्चना करके कथा का शुभारंभ किया जाएगा । इस दौरान क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। भागवत प्रेमियों को श्रीमद् भागवत की अमृत कथा का रसपान भागवत आचार्य पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित द्वारा कराया जाएगा। 11 जून को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 12 जून को गिर्राज पूजन एवं 13 जून को रुक्मणी विवाह तथा 14 जून को सुदामा चरित्र की कथा होगी। 15 जून को प्रसादी वितरण किया जाएगा।
यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक रमेश चतुर्वेदी एवं मुनेश चतुर्वेदी ने देते हुए समस्त धर्म प्रेमियों से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने का अनुरोध किया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI