शिव परिवार एवं हनुमान जी की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा
1 min readसहपऊ : क्षेत्र के गांव मढ़ाका में भगवान भोले नाथ के साथ उनके परिवार एवं हनुमान जी की प्रतिमाओं का मंत्रोच्चारण के साथ मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। प्राण प्रतिष्ठा कराने से पहले श्रद्धालुओं ने पूर गांव में सभी प्रतिमाओं की बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा को ग्रामीणों ने कई स्थानों पर रुकवा कर उनकी आरती उतारी । इस दौरान साकेत चौधरी , प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र , राम कुमार उर्फ कलोदी कोका , उम्मेद सिंह ,कैलाश ठेनुआ, सुभाष चौधरी, रवि पचौरी,सुरेन्द्र सिंह ,गुलाब सिंह , प्रेमी दादा , मनोज कुमार एवं नरेन्द्र ठेनुआ के साथ काफी श्रद्धालु साथ थे |
INPUT – AKHILESH VARSHNEY