श्रीनाथजी के द्वार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऐसी है इस मंदिर की मान्यताएं

1 min read
Spread the love

राजस्थान चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उदयपुर के नाथद्वार स्थित श्रीनाथजी के मंदिर पहुंचे। मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार श्रीनाथजी मंदिर गए थे। मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा अर्चना की और राजभोग झांकी के दर्शन कर प्रार्थना की। पीएम मोदी ने श्रीनाथजी की पूजा करने के बाद चुनावी शंखनाद की शुरुआत की। यह मंदिर भगवान कृष्ण के बाल रूप को समर्पित है। विश्व प्रसिद्ध नाथजी की राजस्थान के अलावा गुजरात में भी काफी मान्यता है। मिली जानकारी के अनुसार, नाथजी का यह मंदिर मुगलों के अत्याचार की दास्ता बयां करता है राजस्थान में स्थित नाथजी के भव्य स्वरूप के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आते हैं और मनोकामना मांगते हैं। श्रीनाथजी का मंदिर दिन में आठ दर्शनों के लिए खोला जाता है और आठ दर्शनों की आठ आरती भी होती हैं। साथ ही हर दर्शन के लिए समय भी निर्धारित है। श्रीनाथजी का मंदिर एक मात्र मंदिर है, जो सूर्य ग्रहण के समय भी खुला रहता है। यहां परंपरा है कि ग्रहण के समय कई दर्शन कर सकते हैं और बाकी सारी पूजा पाठ की सभी सेवाएं बंद कर दी जाती हैं।नाथजी मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यह एक मात्र ऐसा मंदिर है, जहां कृष्ण जन्म के समय 21 तोपों की सलामी दी जाती है। इस नजारे को देखने के लिए देश दुनिया से कई लोग आते हैं। इस दिन पूजा ब्रज जैसा नजारा देखने को मिलता है। अंबानी परिवार की भी नाथजी के मंदिर में गहरी आस्था है। यही कारण है कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की सगाई इसी मंदिर में हुई थी।औरंगजेब के आदेश पर भारत में कई मंदिरों को तोड़ा जा रहा था। उसी समय मथुरा में स्थित नाथजी के मंदिर को तोड़ने की प्रकिया शुरू हुई थी। इससे पहले औरंगजेब के सिपाही भगवान की मूर्ति को तोड़ते मंदिर के पुजारी दामोदरदास बैरागी मूर्ति को मंदिर से बाहर निकाल लाए। दामोदरदास वल्लभ संप्रदाय के थे और वल्लभाचार्य के वंशज थे। पुजारी ने बैलगाड़ी में मूर्ति को छिपाकर रख लिया और मथुरा से बाहर वृंदावन पहुंच गए।पुजारी दामोदरदास ने कई राजाओं से नाथजी का मंदिर बनाकर मूर्ति को स्थापित करने का आग्रह किया था लेकिन औरंगजेब के डर से मना कर दिया। तब पुजारी मेवाड़ के राजा राणा राजसिंह के पास संदेश पहुंचाया। क्योंकि केवल तब तक राणा राजसिंह ही औरंगजेब को चुनौती दे चुके थे। राणा राजसिंह ने पुजारी की बात मान ली और औरंगजेब को चुनौती दी कि अगर तुम्हारे किसी सिपाही तक ने इस मूर्ति को छूने की कोशिश की तो एक लाख राजपूतों से निपटना होगा।

INPUT – BUERO REPORT

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *