पुरदिलनगर : पत्रकार के निधन पर शोक सभा हुई
1 min read
पुरदिलनगर : एक शोक सभा का आयोजन समाजसेवी सुरेश चन्द आर्य के प्रतिष्ठान पर दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार शशीकान्त शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा हुई , जिसमें गहरा शोक व्यक्त किया गया व पत्रकार को श्रद्वांजलि भी अर्पित की गयी।
शोक व्यक्त करने वालों में सुरेश चन्द आर्य, बंटी आर्य , बोबी जाखेटिया, शशी भारद्वाज, हरीश गोयल , सचिन दीक्षित, विष्णू शर्मा, नाहर सिंह सेंगर, कन्हैया शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
INPUT – PUSPKANT SHARMA