6 मई को सिकंदराराऊ में धूमधाम के साथ निकलेगी भगवान परशुराम शोभायात्रा
1 min readसिकंदराराऊ : नगर में आगामी 6 मई दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से भगवान विष्णु के छठे अवतार विप्र कुल शिरोमणि भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में गत वर्षो की भांति भव्य परशुराम शोभायात्रा धूमधाम के साथ पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका से निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई भूतेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी। शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां एवं बैंड तथा काली के स्वरूप आकर्षण का केंद्र होंगे। शोभायात्रा को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए आयोजकों की टीम पिछले कई दिनों से लगातार तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है। इस बार शोभायात्रा का आयोजन युवा टीम द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते युवाओं में भारी उत्साह है। युवा आयोजक दिन रात एक करके शोभा यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आयोजकों ने सर्व समाज के लोगों से परशुराम शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाने का आग्रह किया है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI