विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 5 मई को रिलीज होने वाली TheKeralaStory के बारे में जानकारी दी

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 5 मई को रिलीज होने वाली TheKeralaStory के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेविका समिति नगर प्रमुख सुमन मल्होत्रा ने बताया कि दिल को दहला देने वाली, सच्ची कहानी जो पहले कभी नहीं कही गई। एक खतरनाक साजिश का खुलासा जो भारत के खिलाफ रची गई। The Kerala Story केरल के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाली तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियों का संकलन है। सच्चाई हमें आज़ादी दिलाएगी। हजारों मासूम महिलाओं का व्यवस्थित तरीके से धर्म परिवर्तन करवाया गया, कट्टरपंथी बनाया गया और उनकी जिंदगी बरबाद कर दी गई । ये कहानी उनका पक्ष बताती है । 5 मई को अपने परिवार के साथ छात्रा बहिनों से इस कहानी की सच्चाई को देखने का आग्रह किया ।
विचार गोष्ठी में उपस्थित माधुरी शर्मा , शिल्पा माहेश्वरी , अंशु वार्ष्णेय , शालिनी गर्ग , अखिल वार्ष्णेय , संदीप शर्मा , अंशुल माहेश्वरी , देव वार्ष्णेय , एवं समस्त छात्रा उपस्थित रहीं ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *