हाथरस : भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व सांसद ने किया जनसंपर्क
1 min read
हाथरस : पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी तथा पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में वार्ड संख्या 9 योग्य के अंतर्गत आने वाले आगरा अलीगढ़ बायपास सड़क का नगला इगलास रोड राधा सिटी लहरा रोड नगला भूरा तथा वार्ड नंबर 17 कलवारी के अंतर्गत आने वाले अग्रवाल सेवा सदन आशीर्वाद धाम कलवारी गणेश सिटी जेपी ग्रीन्स सीमा उपाध्याय नगर एफसीआई गोदाम नगला मियां की जरौली रोशन एनक्लेव सूर्य नगर प्रेम रघु हॉस्पिटल एसएसडी पब्लिक स्कूल आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से घर-घर जाकर पार्टी प्रत्याशी अध्यक्ष पद श्वेता चौधरी वाह सभासद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार व योगी सरकार द्वारा गरीब से गरीब व्यक्तियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं जिनसे जनता सीधे लाभान्वित हो रही है तथा इन योजनाओं के उद्देश्य की पूर्ति के लिए शहर में भाजपा का नगर पालिका का अध्यक्ष चुना जाना वह अधिक से अधिक वार्ड मेंबर्स का चुना जाना अत्यंत आवश्यक है अतः निकाय चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाएं उपस्थित लोगों में मुकेश कौशिक रामवीर सिंह पूनिया राम शर्मा राजकुमार चाहर संजीव गोयल विष्णु बघेल राधे प्रधान लक्ष्मण सिंह अन्य पंडित राकेश दीक्षित गौरव प्रधान नरेश प्रधान सिंह सेलू पहलवान श्यामा प्रधान मिलन अग्निहोत्री नानक चंद पचौरी देवेंद्र शर्मा प्रमोद सिंह योगा पंडित राम शर्मा अनूप शैलेंद्र गॉड अमन रावत आदि उपस्थित रहे |
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-