योग कला मंदिर पर भागवत में उमड़ी भीड़

1 min read
Spread the love

सलेमपुर स्थित दिव्य कला योग मंदिर पर हो रही भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी कथा व्यास सुमित जी महाराज ने आज कृष्ण बाल लीलाओं का मार्मिक वर्णन किया जिसमें पूतना वध, बकासुर वध, कालिया नाग मर्दन आदि चरित्रों का उदाहरण सहित विस्तार से वर्णन किया अंत में गोवर्धन पूजा का वर्णन करते हुए कथा का समापन किया। आरती की गई, अंत में प्रसाद वितरण हुआ। भागवत कथा में कलाधर जी महाराज के सानिध्य में उपस्थित आर पी शर्मा, श्यामदास दीक्षित, उमेश कुमार भारद्वाज, कल्याण दास, देवेंद्र शर्मा, नाथूराम शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा रामसनेही, धर्मेंद्र सिंह राणा, उदयवीर सिंह, गिरिराज किशोर, विपिन कुमार शर्मा, नवीन कुमार भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

INPUT – YATENDRA PRATAP

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *