पुरदिलनगर : धूमधाम के साथ निकाली गई अंबेडकर शोभायात्रा
1 min readपुरदिलनगर : डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं दर्जनों झांकियां निकाली गयी ।शोभायात्रा बाबा साहब पार्क से शुरू हुईतथा विभिन्न गली मोहल्ले में होते हुए मुख्य बाजार से होते हुए निकाली गई। तदुपरांत अम्बेडकर पार्क में शोभायात्रा का समापन किया गया । जगह जगह लोगों ने शर्वत वितरण भी किया गया ।
मेले का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन द्वारा किया गया। उन्होंने कहा बाबा साहब महान थे। उन्होंने देश का संविधान बनाया। आज पूरी दुनिया उनका अनुसरण कर रही है। उन्होंने दलितों एवं पिछड़ों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया। बाबा साहब की लोकप्रियता का पूरा विश्व लोहा मान रहा है।
लोग बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे ।
इस अवसर पर जीतू चौधरी, विलियम बाबू , प्रताप सिंह सुमन , चिरंजी लाल नेताजी, दिनेश कुमार ,अनिल गौतम, संदीप गौतम , गंगा राम कुशवाह पूर्व चेयर मैन आदि लोग मौजूद रहे ।
पुलिस प्रशाशन का भी भरपूर सहयोग रहा। मेला शांती पूर्वक सम्पन्न हुआ।
INPUT – PUSHPKANT SHARMA