अलीगढ नगर में पंद्रह दिनों तक रहेगी हरिनाम संकीर्तन की धूम : गौरव शास्त्री
1 min readअलीगढ : शहर के अचलताल स्थित श्री गौर राधागोविन्द मंदिर पर श्री श्री 1008 बाबा राधेश्यामदास जी महाराज के 50 वाँ तिरोभाव महोत्सव एवं विशाल हरिनाम संकीर्तन सत्संग समारोह का आयोजन आगामी 15 अप्रैल से 2 मई तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक एवं मंदिर के महंत पंडित ओमप्रकाश शास्त्री ने कल से प्रारम्भ होने वाले महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व की मंगलमय कामना एवं आपसी एकता के उद्देश्य से अनवरत रूप से चलने वाले 18 दिवसीय इस अनुष्ठान में देश के विभिन्न जगहों से संत महात्मा एवं विद्वतजनों तथा भक्तों का आगमन होगा जिसमें मुख्य रूप से शहर के प्रतिष्ठित ज्योतिर्विद एवं परम पूज्य संत स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज, बृन्दावन से केशवदेव गोस्वामी,श्री विश्व चैतन्य महाराज, कोटा से श्री हरे कृष्ण दास जी महाराज तथा अलीगढ़ से पंडित श्री महेश चंद्र व्यास,श्री गौरांग प्रेम मण्डल, हरिनाम संकीर्तन मंडल आदि उपस्थित रहेंगे।
कर्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए ओमप्रकाश शास्त्री व् गौरव शास्त्री ने बताया कि कल प्रातः 7 बजे श्री बद्रीनारायण मंदिर जयगंज से श्री राधा गोविन्द मंदिर अचल ताल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा सांय 4 बजे गणेश पूजन एवं घटस्थापन किया जाएगा, रात्रि 7 बजे अधिवास का समय रहेगा। प्रतिदिन चलने वाले हरिनाम संकीर्तन यात्रा एवं हनुमान चालीसा पाठ विभिन्न स्थानों पर निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से किया जाएगा जिनमें 16 अप्रैल का प्रवचन राधागोविंद मंदिर पर उसके बाद क्रमशः मंदिर श्री गौरांग कुटीर जयगंज,बापू नगर स्थित उर्मिला अरोरा, राधिका वस्त्रलोक तमोलीपाड़ा, विजय माहेश्वरी जैनपुरी,दीपक आहूजा आर. के. पुरम, बद्रीनारायण मंदिर जयगंज, जितेंद्र कुमार शर्मा सराय मानसिंह,राजकुमार पचौरी खाइडोरा, विनोद पच्चिसिया सदानी कम्पाउंड,टीटू वर्मा ब्रह्मनपुरी, गंगा मंदिर सराय ग्वाली, अरविन्द सिंह आगरा रोड, लोकेश गोयल कृष्णापुरी, महेश चंद्र गर्ग गोपालपुरी,बद्रीप्रसाद गुप्त गांधीनगर के पश्चात 2 मई को प्रातः 9 बजे बाबा राधेश्याम दास जी महाराज के विग्रह की पूजा अर्चना एवं प्रसाद के साथ मंदिर श्री गौर राधा गोविन्द जी महाराज अचल ताल पर समाप्त होगी।
इस यात्रा के सहसंयोजक खूबीराम शर्मा, विनोद कुमार गुप्त व्यवस्थापक बद्री प्रसाद गुप्त, वीरेश वार्ष्णेय, अमरनाथ अरोरा तथा प्रमुख सहायक आकाश भारद्वाज, सुरेन्द्र गुप्ता,लोकेश गोयल,विकास अग्रवाल, जवाहर लाल वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय आदि रहेंगे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI