सिकंदराराऊ : धूमधाम के साथ मनाई गई श्री अक्रूर जयंती
1 min readसिकंदराराऊ : नगर में श्री अक्रूर जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रभात फेरी निकाली गई तथा मंदिर बगिया बारहसैनी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा एवं वरिष्ठ समाजसेवी सतीश चंद्र लोहे वाले, दिनेश चंद्र गुप्ता एवं डॉ ऋषि गुप्ता ने श्री अक्रूर जी महाराज की आरती उतारकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया । प्रभात फेरी का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंदिर बगिया बारहसैनी पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए अपने विचार व्यक्त किए तथा समाज के वरिष्ठ जनों का पटका उड़ा कर एवं फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया ।
वक्ताओं ने कहा कि हमारा समाज आज उच्च शिक्षा पर बल दे रहा है अच्छी बात है लेकिन अभी शिक्षा को लेकर और ज्यादा सुधार की आवश्यकता है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग कर राजनीति में अपनी पहचान बनानी होगी।
कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय, लख्मीचंद वार्ष्णेय, केदार बाबू वार्ष्णेय, श्याम कुमार वार्ष्णेय, शिरोमणि वार्ष्णेय, रवि बाबू सिनेमा वाले, फणींद्र वार्ष्णेय, गिरीश मोहन गुप्ता , राजेंद्र वार्ष्णेय, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, निधीश राज वार्ष्णेय, प्रवीण कुमार वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, अजय चौधरी, उमेश चंद्र वार्ष्णेय, जितेंद्र वार्ष्णेय, मीरा माहेश्वरी, शशि वाला वार्ष्णेय, यशोदा वार्ष्णेय, अंशु वार्ष्णेय, वैभव वार्ष्णेय, संजीव महाजन, पंकज वार्ष्णेय , मुकुल गुप्ता, अभिषेक सभासद, सूरज वार्ष्णेय, अभिषेक राजा जी, श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, राज वार्ष्णेय ,नीरज वैश्य, अखिल वार्ष्णेय ,गौरव सुपारी, सचिन वार्ष्णेय, शिवकुमार वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
INPUT- VINAY CHATURVEDI