सहपऊ : भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा
1 min readसहपऊ : क्षेत्र के गांव धाधऊ में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से पहले 31 कलशों की बैंड-बाजों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में कलश लेकर भ्रमण कर रही युवतियों के मध्य श्रीमद्भागवत कथा ग्रंथ लेकर परीक्षत बने गुरूचरन गौतम एवं धर्मपत्नी शीला गौतम चल रही थीं । कलशयात्रा के अंत में घोड़ा बग्गी कथा व्यास परम श्रद्घेय पं0 सत्यनारायण शर्मा चल रहे थे। कलशयात्रा ने भक्तसंगीत के साथ पूरे गांव में भ्रमण किया और अंत में कथा पंडाल में जाकर संपन्न हुई । उससे पहले विधिविधान के साथ हवन यज्ञ किया गया । कथा के प्रथम दिन कथा व्यास जी ने श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य की कथा का वर्णन किया । इस दौरान विजय कुमार गौतम , कृष्ण कुमार गौतम , सुभाष गौतम आदि साथ थे |
INPUT – AKHILESH VARSHNEY