सिकंदराराऊ : महावीर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
1 min read
सिकंदराराऊ : जीवों को अहिंसा, स्याद्वाद और अपरिग्रह का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा में शामिल भगवान के जन्म, तप एवं मोझ कल्याणयक की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
नगर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जैन समाज ने नगर के मुख्य बाजारों से भव्य शोभायात्रा निकाली। कई स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
भगवान महावीर जयंती पर प्राचीन मंदिर में जैन श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगना शुरु हो गया था। सबसे पहले भगवान महावीर की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा अभिषेक किया गया। भगवान श्री महावीर जयंती के मौके पर जैन समाज द्वारा विशाल रथ यात्रा मुख्य बाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर जी से शुरू होकर मुख्य बाजारों से निकाली। रथयात्रा में बैंड बाजे एवं झाकियां आकर्षण का केद्र रही। जियो और जीने दो का संदेश दिया गया। यात्रा का विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। महावीर स्वामी जी के जियो और जीने दो के संदेश आज के दौर में और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।
इस अवसर पर राम कुमार जैन, मनोज जैन, सुशील जैन, रमेश चंद्र जैन , रिंकू जैन , अनिल जैन , राजेश जैन , मुदित जैन शलज जैन, राजुल जैन आदि मौजूद रहे ।
INPUT – BUERO REPORT