सिकंदराराऊ : 6 अप्रैल को धूमधाम से निकलेगी हनुमान शोभायात्रा
1 min read
सिकंदराराऊ : हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से 6 अप्रैल को मनाया जाएगा ।
नगर के नोखेल मोहल्ले से प्रतिवर्ष निकलने बाले हनुमान जन्मोत्सव मेले का इस बार भी बड़ी धूमधाम से नोखेल स्थित हनुमान मंदिर से नगर में निकाला जाएगा।
मेले के आयोजक एवं मंदिर के महंत डॉ भगवती एवं हेमंत माहेश्वरी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम 3 अप्रेल से प्रारंभ हो जाएंगे। जिसमें सर्वप्रथम रामायण का पाठ होगा तथा 6 अप्रेल को भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा का सुभारंभ व्यापारी नेता विपन वार्ष्णेय के कर कामलों द्वारा होगा ।
यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान दी गई जिसमें प्रमुख़ रूप से जय पाल सिंह चौहान, ब्रज बिहारी कौशिक, बबलू सिसोदिया, विष्णु वार्ष्णेय, रानू चौहान, चेतन शर्मा, विकास वार्ष्णेय, देवेन्द्र गुप्ता, धीरज वार्ष्णेय, आदि प्रमुख़ रूप से उपस्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI