आज का पंचांग 3 अप्रैल 2023
1 min read
panchang
पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है । पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है। जिसमें तिथि,वार, करण,योग और नक्षत्र का जिक्र होता है। इसकी मदद से हम दिन के हर बेला के शुभ और अशुभ समय का पता लगाते हैं। उसके आधार पर अपने खास कर्मों को इंगित करते हैं।
आज 03अप्रैल का पंचांग
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत- 1945 शुभकृत्
विक्रम सम्वत- 2080
आज की तिथि
तिथि द्वादशी 06:24 AM तक उसके बाद त्रयोदशी
आज का नक्षत्र-द्वादशी 06:24 AM तक उसके बाद त्रयोदशी
आज का करण -कौलव और तैतिल
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग-गण्ड
आज का वार-सोमवार
आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 6:21 AM
सूर्यास्त- 6:39 PM
आज का शुभ मुहूर्त
अमृत काल– 02:37 AM से 04:22 AM
ब्रह्म मुहूर्त- 06:46 PM से 08:33 PM
विजय मुहूर्त-02:06 PM से 02:56 PM
गोधूलि मुहूर्त-06:03 PM से 06:27 PM
निशिता काल-11:45 PM से 12:37 AM,4 अप्रैल
आज का शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धी योग-नहीं
रवि पुष्य योग -नहीं
अमृतसिद्धि योग-नहीं
द्विपुष्कर योग-नहीं
अभिजीत मुहूर्त-12:06 PM से12:55 PM
गुरू पुष्य योग -नहीं
INPUT – BUERO REPORT