रामनवमी पर सिकंदराराऊ में निकाली गई धूमधाम से शोभायात्रा
1 min readसिकंदराराऊ : नगर में रामनवमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बगिया बारहसैनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं संस्थापक विपिन वार्ष्णेय एवं कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने पूजा अर्चना करके किया। आचार्य पंडित सुभाष चंद्र क्षेत्र में विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार करते हुए पूजन कराया।शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके एवं आरती उतार कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी और राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शामिल राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही वहीं मां काली के स्वरूप द्वारा दिखाए गए करतब ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विपिन वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, विष्णु वार्ष्णेय , पारस गुप्ता, मुकुल गुप्ता, मनीष वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, नीरज वैश्य , प्रवीण वार्ष्णेय, चंद्रेश मास्टर , नीरज वार्ष्णेय , हिमांशु वार्ष्णेय , पंकज वार्ष्णेय, दक्ष वार्ष्णेय , अभिनव वार्ष्णेय , राघव वार्ष्णेय, देव वार्ष्णेय, अनन्य गुप्ता , केशव वार्ष्णेय, दर्शील वार्ष्णेय, योजित वार्ष्णेय , ध्रुव वार्ष्णेय, सारांश वार्ष्णेय ,अन्नू वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
INPUT- VINAY CHTURVEDI