सिकंदराराऊ : नवरात्र के तीसरे दिन पथवारी माता मंदिर पर बरेली के डीएसपी ने की पूजा अर्चना
1 min readसिकंदराराऊ : नवरात्रों के तीसरे दिन घर घर मां चंद्रघंटा के स्वरूप की विधि विधान से दुर्गा मंत्रों का मंत्रोचार एवं यज्ञ रूपी अग्यारी में लौंग का जोड़ा, गूगल, सामग्री, नैवेद्य अर्पित कर पूजा अर्चना मंगलाचरण की गई। नगर के चामुंडा माता मंदिर पर पुजारी रामचंद्र बाजपेई द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है तो वहीं पथवारी माता मंदिर पर पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा दुर्गा माता के सहस्त्र दुर्गा मंत्रों के द्वारा देश के कल्याण के लिए नित्य पूजा अर्चना की जा रही है। आज मंदिर पर बरेली के डीएसपी आशीष प्रताप सिंह सपरिवार पूजा अर्चना में शामिल हुए। मंदिर के महंत व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा द्वारा उनको पूजा-अर्चना कराई गई एवं प्रसाद स्वरूप माता रानी की चुनरी उड़ाकर ईश्वरीय सौगात देकर स्वागत सम्मान अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर वीरेंद्र उर्फ बीरो लाला, पूर्व सभासद चेतन शर्मा, महेश चंद शर्मा ,विश्वजीत वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राजेश शर्मा, अमित शर्मा ,सुनील गुप्ता, बृजमोहन वर्मा, राजू यादव, अरुण गोला ,कृष्ण गोपाल गुरु आदि माता रानी के भक्तों ने डीएसपी आशीष प्रताप सिंह का सम्मान किया गया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI