सिकंदराराऊ : नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों पर की गई पूजा अर्चना
1 min readसिकंदराराऊ : चैत्र नवरात्रों के प्रथम दिन घर-घर में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। प्रातः भोर बेला से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । चैत्र प्रतिपदा नव संवत्सर हिंदू नव वर्ष के रूप में मनाने वाले युवा सनातन धर्म प्रेमियों ने भी माता रानी के दर्शन कर हिंदू वर्ष के प्रथम दिन की शुरुआत की।
नगर के सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर ,शिवालय स्थित काली माता मंदिर ,पीपल वाली माता मंदिर ,संतोषी माता मंदिर, केला करोली माता मंदिर आदि मंदिरों पर नवरात्रों के उपलक्ष में विद्वान ब्राह्मणों के पावन सानिध्य में दुर्गा सप्तशती के पाठ जगत जननी मां भगवती दुर्गा अष्ट भवानी के सहस्त्र मंत्रों के साथ पूजा अर्चन मंगलाचरण कर देश की समृद्धि उन्नति खुशहाली तरक्की की कामना की। देशद्रोहियों, नक्सलियों , आतंकियों से हर प्राणजीवन की रक्षा करने देश के प्रहरियों को शक्ति प्रदान करने की कामना प्रार्थना की गई। सिद्ध पीठ माता मंदिर पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं थे।
INPUT- VINAY CHATURVEDI