सिकंदराराऊ : 151 कन्याओं का पूजन कर कराया फलाहार
1 min read
सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नव दुर्गा के प्रथम दिन 151 छात्र छात्राओं को विधिवत पूजा अर्चन कर फलाहार कराया गया।
नव दुर्गा के प्रथम दिन व्रत रह रहे विद्यालय के 151 छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया और प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने विधिबत कन्यापूजन कर दूध के साथ फलाहार कराया।
इस दौरान प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि सनातनी संस्कृति में कन्या पूजन का विशेष महत्व है ।माँ दुर्गा की कृपा पाने के लिए कन्या पूजन अत्यंत आवश्यक है। साथ ही महिला सम्मान का इससे बड़ा उदाहरण कोई और देखने को नहीं मिलता है। जो लोग कन्या पूजन के विरोधी हैं वे महिला का सम्मान कभी नही कर सकते हैं।
इस दौरान टोड़ी सिंह गौतम,संजीव चौहान, रघुवीर सिंह, रिंकू यादव, विनोद यादव, कमलेश पुंढीर, सीमा शर्मा, प्रति यादव, रोहिणी, नेहा, मंजू रानी आदि लोग उपस्थित थे।
INPUT- VINAY CHATURVEDI