सिकंदराराऊ : एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा में सपा, बसपा और भाजपा पर बोला जमकर हमला
1 min read
सिकंदराराऊ : नगर के मोहल्ला नौखौल में एआईएमआईएम पार्टी की जनसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉ मेहताब सिंह चौहान का नगर पालिका अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी मुशीर कुरैशी व जिला अध्यक्ष इकबाल कुरैशी ने 51 किलो की फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली व डॉ मेहताब चौहान ने सपा बसपा भाजपा अन्य पार्टियों पर जोरदार बोला हमला। निकाय चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट देने की जनता से अपील की।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष समी अख्तर कुरैशी, वारिस शाह, हसनैन कुरैशी, विशाल कुरैशी, सुल्तान कुरैशी, इकरार मास्टर, शाहनवाज कुरैशी, आसिफ सिद्दीकी, फैजान मिर्जा बेग, खालिद कुरैशी, जाफर अली फारुकी, अशरफ अब्बासी, ओवैस रजा, आजम सिद्दीकी, आरिफ कुरैशी, मुस्तकीम कुरैशी, खलील कुरैशी, आमिर आरिफ, शानू कुरैशी, सवाब चौधरी, वसीम खान आदि लोग मौजूद रहे।
INPUT- VINAY CHATURVEDI