सिकंदराराऊ : बैंक मैनेजर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कार्रवाई की मांग

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर अमित कुमार पांडेय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन सिकंदराराऊ में किया।
संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर अमित कुमार पांडेय के खिलाफ उच्च अधिकारियों ने शीघ्र बर्खास्तगी नहीं की तो बैंक के बाहरी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आवश्यक हुआ तो आमरण अनशन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब से हाथरस में इनकी पोस्टिंग हुई है उनके द्वारा किए गए सभी लोन सीसी लिमिट की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की जाए तथा किन-किन व्यक्तियों की सीसी लिमिट घटाई है या सीसी लिमिट बढ़ाई है उन सब की जांच की जाए। कितने लोगों के प्रपोजल भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस दौरान रिजेक्ट किए गए हैं । वह प्रपोजल क्यों रिजेक्ट किए गए हैं, इसकी भी जांच की जाए। इनके द्वारा जो लोन किए गए हैं सभी लोन की भी जांच हो, क्योंकि हाथरस के व्यापारियों से जो बात संज्ञान में आई है । यह कि किसी भी व्यक्ति का लोन बिना रिश्वत लिए नहीं करते हैं जो रिजेक्ट प्रोजेक्ट लोन हो उन सब की डिटेल जांच की जाए जो प्रपोजल रिजेक्ट किए जाते हैं उनकी समय सीमा क्या है। प्रपोजल आने के कितने दिन बाद उनको रिजेक्ट किया जाता है और क्यों रिजेक्ट किया गया है। सभी जांच का विषय है।
बैठक में जयपाल सिंह चौहान, मुकेश चौहान, योगेश परमार, राजकुमार गुप्ता, सुबोध गुप्ता, राजू चौहान, विकास वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, चेतन शर्मा ,कुंज बिहारी वर्मा, वीरेश पुंडीर, गंगादीन यादव, सुहेलदेव शर्मा, शीलेंद्र सिंह पुंडीर , राम प्रकाश गुप्ता, हरिशंकर यादव , श्यामवीर सिंह, दिनेश लोधी, देवेंद्र लोधी, बलवीर सिंह बघेल आदि लोग उपस्थित थे।

INPUT-VINAY CHATURVEDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *