सहपऊ में निकली भव्य कलश यात्रा
1 min readसहपऊ: कस्बा से सहपऊ में कन्हैया पैलेस के सामने हनुमात टीला रोड पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन के पहले दिन भव्य रुप से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला और पुरषों ने सहभागिता की। कथा का वाचन कथा वाचक साध्वी इंदुलेखा जी ने किया। उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सभी दुख दूर हो जाते हैं। हमें पूरे मनोभाव से श्रीमद् भागवत कथा को सुनना चाहिए। कथा में पंकज गुप्ता, भानु माथुर, संजय वार्ष्णेय, दीपक आदि थे।
INPUT – अखिलेश वार्ष्णेय