राधाकुंड परिक्रमा मार्ग के प्राचीन नारद जी की तपोस्थली पर नारद जयंती महोत्सव

1 min read
Spread the love

गोवर्धन। राधाकुंड परिक्रमा मार्ग स्थित नारद वन तपोस्थली पर गुरूवार को पांच दिवसीय नारद जयंती महोत्सव का शुभारंभ संत-विद्धत गोष्ठी व अखंडनाम संकीर्तन के साथ हुआ। इस अवसर पर नारद कुंड के महंत दीनबंधु शरण दास महाराज ने बताया कि भगवान के तीसरे अवतार नारद  जी हैं। विगत कई साल से पांरपरिक नारद जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। श्रीगिर्राज संत सेवाश्रम के महंत राधा मोहन दास रघुनाथ सिद्ध जी ने कहा कि देवर्षि नारद धर्म के प्रचार तथा कल्याण हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। उनके जन्म उत्सव पर अखंडनाम संकीर्तन, महारास, भजन संध्या आदि कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर राधा मोहन दास, राधा बल्लभ दास, प्रहलाद दास, सनकादिक दास, स्वर्ण प्रकाश, विनोद शर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *