हाथरस : नगला चौबे में चल रही कथा भागवत में हुआ पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा का भव्य स्वागत
1 min readहाथरस : हाथरस में गत दिनों से चल रही भागवत महापुराण व्यासपीठ से कुमारी कृष्णा शास्त्री द्वारा नगला चौबे में चल रही कथा भागवत में आयोजक गणों ने कथा में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा जी को बुलाकर के भव्य स्वागत किया स्वागत से गदगद होकर पंडित आशीष शर्मा जी ने सभी भक्तजनों का वंदन अभिनंदन किया स्वागत से पहले पंडित आशीष शर्मा जी ने कथा व्यास जी को पुष्प भेंट कर भागवत कथा की पूजा अर्चना की इसके उपरांत और भक्तों की ओर से जो मांग रखी गई काले खां से ढक पुरा पुलिया तक की सड़क बनवाने के लिए सभी को आश्वस्त किया अप्रैल के बाद सड़क का भी निर्माण होगा और बहुत जल्दी से जो नगरपालिका में आ चुका नगला चौबे विकास कार्यों को किया जाएगा चाहे वह सफाई व्यवस्था हो चाहे सड़क की नाली की लाइट की पानी निकासी की सभी विकास कार्य विस्तार से कराए जाएंगे इसी कड़ी में आयोजक गणों ने पंडित आशीष शर्मा का भव्य स्वागत किया आयोजनों में सर्वश्री सत्य प्रकाश कुशवाह जितेंद्र कुमार अशोक कुमार सिंह राजकुमार रूपकिशोर जसराम सौदान सिंह तेज सिंह राहुल जी राजू लाल भूरी सिंह मुकेश कुमार रोहतास बनवारी किशोरीलाल पंडित जी ओम प्रकाश डॉक्टर सोहनलाल विजेंद्र सिंह कुशवाह रामेश्वर दाल पांडेय जी गीता देवी हर प्यारी अशोक गोला विजय गिरी आदि लोगों ने स्वागत किया ।
इनपुट : राजदीप तोमर