हाथरस : नगला चौबे में आयोजित भागवत कथा में आयोजकों ने किया भव्य स्वागत
1 min readहाथरस : गत दिनों से चल रही भागवत महापुराण व्यासपीठ से कुमारी कृष्णा शास्त्री द्वारा नगला चौबे में चल रही कथा भागवत में पहुंचे मित्र परिषद के जिला महामंत्री अनिल कुशवाहा का आयोजकों ने भव्य स्वागत किया वही आयोजकों ने अंकित कुशवाह व टेकपाल कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कुशवाहा छत्रिय महासभा और राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा जिला नियुक्ति प्रभारी युवा प्रकोष्ठ राहुल तिवारी पीत वस्त्र व छविचित्र देकर स्वागत किया गया |कथा स्थल पर सभी भक्तजनों का वंदन अभिनंदन किया | स्वागत से पहले अतिथियों ने भागवत कथा की पूजा अर्चना की | कथा के समय श्रोताओं की काफी भीड़ रही | आयोजनों में सत्य प्रकाश कुशवाह, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, राजकुमार, रूपकिशोर, जसराम, सौदान सिंह, तेज सिंह, राहुल, राजू लाल, भूरी सिंह, मुकेश कुमार, रोहतास बनवारी, किशोरीलाल पंडित,डॉ सोहनलाल, विजेंद्र सिंह कुशवाह, गीता,आदि लोगों ने स्वागत किया |