कर्ज मुक्ति एवं आर्थिक लाभ के उपाय
हम अपने कार्यक्रम धर्म चक्र में धर्म एवं अध्यात्म से जुड़ी बातों पर चर्चा करते हैं साथ ही धार्मिक त्योहारों के महत्व के विषय में भी बताते हैं ।
और उसी को लेकर आज हम चर्चा करेंगे गणेश चतुर्थी के महत्व को लेकर साथ ही हम बताएंगे कि गणेश चतुर्थी पर हम क्या करें कि गणपति हमसे प्रसन्न हो जाएं और ऐसे कौन से उपाय करें जिससे हमारे कर्ज मुक्त हो जाएं एवं जिन लोगों के कोर्ट केस चल रहे हैं वह लोग क्या उपाय करें कि वह इस गणेश चतुर्थी पर अपने कोर्ट केसों से मुक्ति पा जाएं या राहत मिल जाए इसके अलावा जो निसंतान लोग हैं वह लोग क्या उपाय करें कि उनको संतान की प्राप्ति हो , पढ़ने वाले स्टूडेंटओं के लिए भी वह उपाय जिसे करने के बाद उनका मन पढ़ाई में लगने लगेगा और वह शिक्षा की ऊंचाइयों तक पहुंचें ।