सासनी के केलौरा मार्ग पर बाइक सवार २4बर्षीय राहुल की दर्दनाक मौत

1 min read
Spread the love

सासनी के केलौरा मार्ग पर देर शनिवार की देर शाम दो बाइक सवार २4बर्षीय राहुल पुत्र छेदी लाल निवासी बिजाहारी थाना सासनी की दर्दनाक मौत व आकाश पुत्र पीतम सिंह गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल रेफर। परिजनों ने बताया कि राहुल अपनी मौसी लुटसान के यहाँ से शाम को वापस घर बिजाहरी आ रहा था तभी कंचन भट्टा भोजगढ़ी के नजदीक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों में तक़्कर मार दी। जिससे राहुल की मोके पर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल गाँव में शोक की लहर। पुलिस सूचना पाकर मोके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र सासनी भिजवाया डॉक्टर ने गंभीर होने पर रेफर कर दिया और मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

INPUT-DEV PRAKASH

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *