सनी और सूरज की कुश्ती बराबरी पर छूटी
1 min readसिकंदराराऊ : गांव टीकरी कलां में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर द्वारकाधीश मंदिर पर पूर्व वर्षों की भांति चले आ रहे भव्य मेला में सैकड़ों हजारों की संख्या में कावड़ियों ने देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की तत्पचात दोपहर 2 बजे से मंदिर सेवाकार श्री ब्रह्मदेव शर्मा के सानिध्य में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय व बाहर से आए हुए पहलवानों ने अपने दांव पेंच आजमाए ।
पहली कुश्ती सनी अलीगढ़ (शांतिकुंज अखाड़ा) व सूरज अगसौली (बजरंग अखाड़ा) के मध्य श्री ब्रह्मदेव शर्मा, नरेंद्र शर्मा व शिव प्रताप सिंह सिसोदिया व एतराज सिंह ने हाथ मिलाकर कराई। यह कुश्ती बराबर पर छूटी ।
इस अवसर पर गौरव भारद्वाज (एड.), रिंकू शर्मा, अरुण दीक्षित (एड.) , सौरवदास आचार्य, विक्रम उपाध्याय, हर्षित, अंकित पुंढीर , हरिओम, भाष्कर, गौरव पुंढीर , सतेंद्र बघेल, लक्ष्मीकांत माहौर, धीरेंद्र सिंह पुंढीर ,वीरेश पुंढीर, मोनू पंडित, मनोज उपाध्याय, कपिल हरि उपाध्याय,नीरज शर्मा, अतुल भारद्वाज,सोनू पुंढीर आदि मौजूद थे।
INPUT-VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-