सिकंदराराऊ : बडी एलईडी स्क्रीन पर टेली फिल्म दिखाकर ग्रामवासियों को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक
1 min readसिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव कपसिया में शुक्रवार को नुपुण भारत अभियान के अंतर्गत एलईडी वाहन द्वारा ग्रामीणो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर बडी एलईडी स्क्रीन पर ग्रामवासियों को टेली फिल्म दिखाई गयी। जिसके माध्यम से लोगों को अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही टेलीफिल्म के माध्यम से अभिभावकों के खातों में सरकार द्वारा डीवीटी के माध्यम से धनराशि भेजे जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उस धनराशि के प्रयोग से अपने बच्चो को स्कूल ड्रेस, बैग, जूते स्वेटर आदि को समय से खरीदने पर भी बल दिया गया। एलईडी प्रचार वाहन के द्वारा बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए सभी बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षा ग्रहण कराने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संविलियन विद्यालय कपसिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार, रूपेन्द्र सिंह, विमल कुमार, संदीप कुमार, दीक्षा आर्य, पुष्पा देवी आदि के साथ ग्रामीण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
INPUT-VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-