सिकंदराराऊ : मंडी समिति के पास मिले अज्ञात शव की शिनाख्त, अलीगढ़ का निकला मृतक
1 min readसिकंदराराऊ : गत दिनों हाईवे स्थित मंडी समिति के समीप गांव वमनहार के खेत में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान धनीपुर अलीगढ़ निवासी 28 वर्षीय ऑटो चालक के रूप में हुई है। जिसकी गुमशुदी दर्ज है जो 14 फरवरी से अपने आटो टेंपो सहित लापता था।
विकास कुमार 28 बर्ष गांव निवासी सिंधौली थाना दादों अलीगढ़ तीन माह से धनीपुर गांव में रहकर ऑटो टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। जो 14 फरवरी को टेंपो सहित लापता था जिसको परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था। जिसको लेकर घटना की गुमशुदी मृतक विकास कुमार की पत्नी संजू देवी ने कोतवाली नौरंगाबाद में दर्ज कराई थी। काफी खोजबीन के बाद पोस्टमार्टम हाउस हाथरस पर जाकर गत दिनों सिकंदराराऊ कोतवाली में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान मृतक की पत्नी मंजू देवी ने विकास कुमार के रूप में की। वहीं मृतक का लापता टैंपू का कोई सुराग नहीं लगा है। जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात बदमाश ऑटो टेंपो को भाड़े पर ले जाने के बाद चालक की हत्या करके शव को अनाज मंडी के समीप फैंककर ऑटो को ले जाने में सफल रहे हैं। पोस्टमार्टम हाउस पर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार व सीओ सुरेंद्र सिंह को दी।
INPUT-VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-