शिव महोत्सव के अंतर्गत बगिया बारहसैनी स्थित शिव शक्ति धाम से शिव बाबा की यात्रा निकाली
1 min readसिकंदराराऊ : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मनाए जारहे शिव महोत्सव के अंतर्गत बगिया बारहसैनी स्थित शिव शक्ति धाम से शिव बाबा की यात्रा निकाली गई । निराकार निर्गुण सदाशिव की ज्योतिर्लिंग को बहुत ही सुंदर डोला सजाकर स्थापित किया गया। एक रथ में सतयुग के अवतार लक्ष्मी नारायण जी की बहुत ही सुंदर मनोहारी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। ब्रह्माकुमारी माताएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत संयोजक विपिन वार्ष्णेय व ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष समाजसेवी बबलू सिसोदिया द्वारा संयुक्त रूप से शिव बाबा की पूजा अर्चना मंगलाचरण व आरती उतारकर एवं लक्ष्मीनारायण जी के स्वरूप की पूजा अर्चना कर एवं शिव बाबा मंगल कलश यात्रा का शिव बाबा के शांति का प्रतीक झंडा दिखाकर किया।
कार्यक्रम के आयोजक ब्रह्माकुमार सुनील शर्मा, ब्रम्हाकुमारी नयना दीदी द्वारा आगंतुक अतिथियों का तिलक कर व लक्ष्मीनारायण जी का छवि चित्र देकर एवं परमपिता परमात्मा शिव बाबा कि प्रसाद रूपी ईश्वरीय सौगात देकर स्वागत सम्मान अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय कलयुग का है । शिवरात्रि का पुनीत पावन त्यौहार अज्ञान के अंधकार की रात्रि को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश लाने का यादगार पर्व है। अपने जीवन की बुराइयों को शिव पर अर्पित करना ही सच्ची शिव आराधना हहै।
ाजपा व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत संयोजक विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आध्यात्मिक केंद्रों पर लोगों को आध्यात्मिक गीता ज्ञान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन केंद्रों द्वारा द्वापर युग, त्रेता युग और अब चल रहे कलियुग के विषय में मुरली ज्ञान के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। यह सच है आने वाला समय सतयुग रामराज्य जैसा होगा ।
ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक एवं आध्यात्मिक केंद्रों पर अच्छी शिक्षा मिलती है । यदि यह अमूल्य समय हमने इस शिक्षा से गवा दिया तो तो अज्ञानता रूपी अंधकार आपके मन और आत्मा में बस जाएगा। हमको शिव बाबा ब्रह्मा बाबा द्वारा बताए गए सद उपदेश अपने जीवन में उतारने चाहिए।
शिव बाबा की कलश यात्रा मैं बैंड बाजे पर बहुत ही सुंदर भजनों का गुणगान किया जा रहा था तो वहीं ब्रह्म कुमार भाई बहनों द्वारा निराकार निर्गुण अजन्मा शिव बाबा की शक्तियों का गुणगान किया जा रहा था । शिव बाबा की यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से टूंडला से पधारे वरिष्ठ कवि दिनेश कांत भारद्वाज दोषी, पूर्व सभासद चेतन शर्मा, ओमवती शर्मा, सुनील शर्मा ,लक्ष्मण स्वरूप ,नीरू बहन, डॉ समीक्षा, मुन्नालाल , अरुण प्रताप सिंह, कांति देवी ,भावना शर्मा, प्रतीक शर्मा, प्रबल शर्मा, नीलम कुमारी, धर्मेंद्र शर्मा अधिवक्ता , धीरज वैश्य , राजकुमार, श्रीपाल, चंचल गुप्ता ,सोनू भाई, देव, दीपांशु आदि ब्रह्मा कुमार शिव भक्त मौजूद थे।
INPUT-VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-