सिकंदराराऊ : फिरोजाबाद को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा अलीगढ़

1 min read
Spread the love

सिकंदराराऊ : जीशान क्रिकेट क्लब अलीगढ़ ने ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अलीगढ़ के बल्लेबाज विजय को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जीशान क्रिकेट क्लब अलीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जिसके चलते किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया। जिसमें गौरव ने 51,तेजेंद्र ने 38 और कौशल ने 27 रन का योगदान दिया। अलीगढ़ के गेंदबाज विशाल ने 4 तथा नीरज ने 2 विकेट झटके। अलीगढ़ में फिरोजाबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अलीगढ़ के बल्लेबाज विजय ने सर्वाधिक धुआंधार 81 रन बनाए। जिसके परिणाम स्वरूप अलीगढ़ ने 18 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। फिरोजाबाद के गेंदबाज देवेंद्र और शेखर ने दो-दो विकेट लिए । विजय ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जिसके लिए टूर्नामेंट कमेटी द्वारा उनको मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर शरीफ अली, मुशीर कुरैशी, तौसीफ कुरैशी, फैजान भारती, सुल्तान कुरैशी, इकरार मास्टर, शौबी भाईआलू वाले, समी अख्तर कुरैशी, राजा कुरैशी, खालिद कुरैशी, फरमान जुनैद कुरैशी, सलीम अंसारी, सद्दाम हुसैन, राकेश यादव, बंटू यादव, राजेंद्र कुमार मामा, राजू अंसारी चूड़ी वाले, शाहिद आढती, राहुल यादव, हाजी तारीक, जीशान, इकराम, तारिक कुरैशी, शाहिद अंसारी आदि मौजूद थे।

INPUT-VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *