सोमवार को निधौलीकलां में बड़े हर्षोउल्लास के साथ हुआ उर्से नूरी का आयोजन
1 min readएटा : मजलिस के आयोजक डॉ. समी अनवर ने हाथरस के रायपुर बझेरा से आये हज़रत चांद मियां क़ादरी का स्वागत किया
महफ़िल में आलाहज़रत के शहज़ादे मुफ़्ती ए आज़म हिन्द के जीवन पर प्रकाश डाला और चांद मियां क़ादरी ने कहा खानकाहे बरकातिया मारहरा शरीफ़ से आप का बहुत गहरा रिश्ता रहा है।
क्योंकि मारहरा आप का पीरखाना भी है और आपके पीर सरकार नूरी मियां ने मुफ़्ती ए आज़म हिन्द को बचपन में ही अपनी निगाहे विलायत से देखकर आपके वालिद अहमद रज़ा फ़ाज़िले बरेलवी से कह दिया था कि मुबारक हो ये बच्चा तो मां के पेट से वली बनकर पैदा हुआ है
और पूरी दुनिया में आपको मुफ़्ती ए आज़म हिन्द के लक़ब से पहचाना गया आपकी करामत थी कि स्टेशन पर नमाज़ अदा कर रहे थे कि रेलगाड़ी के छूटने का समय हो गया लेकिन गाड़ी आगे नहीं चली और जैसे ही मुफ़्ती ए आज़म हिन्द नमाज़ अदा करके गाड़ी में चढ़े रेलगाड़ी तुरंत चलने लगी
कार्यक्रम में मौलाना मंसूर आलम अशरफी,एफ़ एच मेडिकल कॉलेज के मौलाना यामीन रज़ा,फैजाने मदीना आगरा के नौशाद अत्तारी,हनीफ़ अजहरी,बझेरा के मदरसा गुलशन ए बरकात के हाफ़िज़ इमरान, जावेद आदि वक़्ता उपस्थित हुए थे।
इंपुट : मोहित कुमार