दिल्ली को 66 रन से रौंदकर किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद पहुंचा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
1 min read
सिकंदराराऊ : किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की टीम दिल्ली को 66 रन से रौंदकर ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई ।सेमीफाइनल में फिरोजाबाद का मुकाबला जीशान क्रिकेट क्लब अलीगढ़ से होगा।
किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। फिरोजाबाद ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट पर 20 ओवर में शानदार 221 रन बनाए। जिसमें शोएब ने 76,कामरान ने 33 , देवेश ने 53 व तेजेंद्र ने 25 रन का योगदान दिया। दिल्ली के गेंदबाज सोनित यादव ने 5 विकेट झटके।
222 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान में उतरी दिल्ली की टीम फिरोजाबाद की शानदार गेंदबाजी के सामने शुरू से ही लड़खड़ा गई । दिल्ली की शुरुआत बेहद लचर रही। दिल्ली ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर मात्र 155 रन बनाए। जिसमें नमन शर्मा ने 26 तथा अक्ष सिंघल ने 22 रन का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज खास कारनामा नहीं दिखा सका। फिरोजाबाद के गेंदबाज धर्मेंद्र ने तीन, जीतू ने दो और शोएब ने एक विकेट झटका। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले फिरोजाबाद के बल्लेबाज शोएब को पूर्व चेयरमैनपति इकराम कुरैशी के पुत्र शादाब कुरैशी द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से क्रिकेट कमेटी में मुशीर कुरैशी, फैजान भारती, सुल्तान कुरैशी, इकरार मास्टर, शौबी भाईआलू वाले, समी अख्तर कुरैशी, राजा कुरैशी, खालिद कुरैशी, फरमान जुनैद कुरैशी, सलीम अंसारी, सद्दाम हुसैन, राकेश यादव, बंटू यादव, राजेंद्र कुमार मामा, राजू अंसारी चूड़ी वाले, शाहिद आढती, राहुल यादव, हाजी तारीक, जीशान, इकराम, तारिक कुरैशी, शाहिद अंसारी आदि मौजूद थे।
INPUT-VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-