श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय हाथरस में प्रचार्या प्रोफ़ेसर इंदु वार्ष्णेय के निर्देशन में गृह विज्ञान द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी
1 min read
श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महाविद्यालय हाथरस में प्रचार्या प्रोफ़ेसर इंदु वार्ष्णेय के निर्देशन में गृह विज्ञान द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन गृह विज्ञान संस्थान खंदारी आगरा की निदेशक प्रोफ़ेसर अचला गक्खर फीता काटकर किया।कार्यक्रम के अंत में प्रो नगमा यास्मीन तथा प्रोफ़ेसर सुषमा यादव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।
INPUT-DEV PRAKASH
यह भी देखें :-