योग शिविर के जरिए दिया वसुधैव कुटुंबकम का संदेश
1 min read
भारत सदैव शांति और सद्भाव का पक्षधर रहा है।भारत में आयोजित हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन की मूल भावना के साथ योग का आयोजन प्रकाश अकादमी,सासनी में योग वेलनेस सेंटर,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,सासनी के बैनर तले योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुमित कुमार सिंह द्वारा किया गया।शिविर में G-20 सम्मेलन की जानकारी सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को दी गई।शिविर में सभी विद्यार्थियों को विभिन्न सूक्ष्म व्यायाम जैसे ग्रीवा चालन,स्कंध चालन,कटि चालन तथा पाद चालन आदि का अभ्यास कराया गया।आसनों में ताड़ासन,तिर्यक ताड़ासन,पाद हस्तासन,अर्ध चक्रासन,पार्श्व कोणासन,दंडासन,वक्रासन,पश्चिमोत्तासन,उत्तान पादासन,भुजंगासन आदि का अभ्यास कराया गया।प्राणायाम में अनुलोम-विलोम,भ्रामरी तथा भस्त्रिका आदि का अभ्यास कराया गया।सभी विद्यार्थियों के द्वारा शिविर में उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल बाबू शाक्य तथा सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
INPUT-BUREO REPORT
यह भी देखें :-