सिकन्दराराऊ : गुरुवार को खेला जाएगा दिल्ली और फिरोजाबाद के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच
1 min read
सिकन्दराराऊ : नगर पालिका क्रीड़ा स्थल मिनि स्टेडियम में खेले जा रहे ऑल इंडिया टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद व नमन शर्मा दिल्ली के मैच सेमीफाइनल की टीम का फैसला होगा। सहारा अलीगढ़ राका मथुरा को हराकर फाइनल में पहले ही पहुँच चुकी है। शुक्रवार को सेमीफाइनल में जीशान क्रिकेट क्लब अलीगढ़ से दिल्ली व फिरोजाबाद के मैच के विजेता से सेमीफाइनल मुकाबला होगा।
मीडिया प्रभारी फैजान भारती ने बताया है कि नगर पालिका सभासद पति चाहत अली का बुधवार दोपहर को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। गुरुवार को होने वाला किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद व नमन शर्मा दिल्ली का मुकाबला सभासद पति चाहत अली की याद में कराया जाएगा। चाहत अली क्रिकेट प्रेमी थे व क्रिकेट से लगाव भी था। मैच शुरू होने से पहले दोनों ही टीम के खिलाड़ी दो मिनट का मौन धारण रखा जाएगा। फिरोजाबाद और दिल्ली के मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जीशान क्रिकेट क्लब अलीगढ़ से खेलेगी। दोपहर 1 बजे से मैच शुरू होगा। ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से क्रिकेट कमेटी में पंकज पचौरी,फैजान भारती, सुल्तान कुरैशी, जीशान कुरैशी आढ़ती, समी अख्तर कुरैशी,इकरार मास्टर,शौबी भाईआलू वाले, राजा कुरैशी, खालिद कुरैशी, फरमान जुनैद कुरैशी, सलीम अंसारी,आजाद आढ़ती, सोमेश यादव, आदि लोग मौजूद थे।
INPUT-VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-