रेवेन्यु बार एसोशियेशन ने हाथरस सदर तहसील पर तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
1 min read
हाथरस : रेवेन्यु बार एसोशियेशन हाथरस के अधिवक्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश बार कॉउन्सिल के आवाहन पर तहसील सदर स्तिथ कार्यालयों पर तालाबंदी की गयी और जोरदार प्रदर्शन किया गया, तालाबंदी और प्रदर्शन का नेतृत्व बार के अध्यक्ष मुन्नालाल निमेष ने किया तथा सफल संचालन सचिव् पवन कुमार शर्मा पिंकी बाबू ने किया,इस अवसर पर सुदर्शन शर्मा एडवोकट ने कहा कि आज तहसील सदर मे उपजिलाधिकारी सदर व तहसीलदार सदर के न्यायालयों का पिछले 15 दिनों से बहिष्कार चल रहा है, उपजिलाधिकारी सदर और तहसीलदार सदर के द्वारा किये जा रहे घोर भ्रष्टाचार तथा अनियमित्ता व न्यायिक कार्यों मे हेर फेर के बारे मे कुछ दिनो पूर्व मा.जिलाधिकारी महोदया को भी मौखिक रूप से अवगत कराया था परन्तु आज तक कोई कार्यवाही जिलाधिकारी द्वारा नही क़ी गयी,उपजिलाधिकारी सदर को लगभग 4वर्ष हो चुकी है परंतु भ्रष्टाचार के वशीभूत उच्चाधिकारियों ने अभी तक स्थानानतत्रण नही किया गया है यह खुलासा आर टी आई की जानकारी पर हुआ है सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर निर्णय लिया कि जब तक उपजिलाधिकारी सदर व तहसीलदार सदर का तबादला नही हो जाता तब तक उनका बहिष्कार जारी रहेगा तथा कल तहसील के मुख्य द्वार को बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल भी क़ी जाएगी,इस मौके पर वीरेंद्र पाल सिंह,मनोज सिंसोदिया,राकेश शर्मा,ब्रजकान्त बाबू,संजय गौतम,राहुल वशिष्ठ,शशांक पचौरी,नितिन जैसवाल, अवधेश् शर्मा,उमेश चंद्र शर्मा, ललित श्रोती,मुकेश कुमार,कृष्ण कान्त शर्मा,नितिन यादव, भरत गौतम वेद प्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा,मधुर चौधरी ,प्रदीप अग्निहोत्री आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।
INPUT – BUERO REPORT