सादाबाद में हाथरस रोड स्थित खंड विकास कार्यालय में महाशिवरात्रि पर आने वाले कावरियों के लिए जगह जगह कैंप लगाइ गए
1 min read
Spread the love
सादाबाद में हाथरस रोड स्थित खंड विकास कार्यालय में महाशिवरात्रि पर आने वाले कावरियों के लिए जगह जगह कैंप लगाइ गए हैं कैंप में खान-पीन के अलावा विश्राम दवा आदि व्यवस्थाएं की गई है उसी उद्देश्य से बैठक कर प्रधानों द्धारा यथासंभव सहयोग मांगा गया है बैठक में खंड विकास अधिकारी नीरज गर्ग के अलावा प्रधान संगठन अध्यक्ष चौधरी महाराज सिंह चौधरी श्याम वीर सिंह धर्मवीर सिंह आदि प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे है |
INPUT – RANJEET KUMAR