सासनी तहसील क्षेत्र के गाँव जरेया गदा खेड़ा में माँ काली माता के मंदिर में सोमवार को पंचमुखी हनुमान और शिव भोले परिवार की गाँव में शोभा यात्रा कर जलाभिषेक करते हुए की स्थापना
1 min readसासनी तहसील क्षेत्र के गाँव जरेया गदा खेड़ा में माँ काली माता के मंदिर में सोमवार को पंचमुखी हनुमान और शिव भोले परिवार की गाँव में शोभा यात्रा कर जलाभिषेक करते हुए की स्थापना।जिसमें निहाल सिंह कुशवाहा व पुष्पा शर्मा निवासी विजलीघर ने किया बिशेष सहयोग एवं विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी अमित भार्गव रहे मौजूद। बाद भंडारे का आयोजन किया,जिसमें चना हलुआ पूरी सब्जी ग्रामीणों ने प्रसादी का लिया आनंद |
INPUT- DEV PRAKASH
यह भी देखें :-