बलदेव छठ के मौके पर भव्य श्रृंगार कर मनाया जन्मोत्सव ,लगया माखन मिश्री का भोग
1 min readहसायन कस्बे में स्थित प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर में दाऊ बाबा के जन्मोत्सव बल देव छठ के मौके पर प्रथम आरती गाकर शुभारंभ पूजारी पवन कुमार कौशिक द्वारा भव्य आरती उतारकर किया गया। श्रद्धालुओं ने दाऊ बाबा रेवती मैया व गंगा जी की जय जयकार के साथ जय घोष किया गया इस मौके पर दाऊ बाबा के प्रथम श्रृंगार और अंग वस्त्र सविता समाज द्वारा भेंट किए गए,तत् पशचात भक्तों द्वारा माखन मिश्री का बाग बाबा को भोग लगा प्रसादी वितरण किया गया वह पूरा मंदिर दाऊ बाबा की जय जय कार से से गूंजता रहा,इस मौके पर सुभाष चंद्र सविता सुरेश चंद्र सविता भगवान सिंह बघेल विष्णु दत्त वार्ष्णेय मनोज कुमार गुप्ता पूर्व चेयरमैन सोनू अग्रवाल किशन कुमार वार्ष्णेय ,गोविंद वार्ष्णेय ,अंकित, संजीव कुमार सविता अंकुर अर्पित दीक्षित अमित सुमित पुलकित सविता बनवारी लाल शर्मा दर्जनों दर्शनार्थी उपस्थित रहे।