हाथरस जंक्शन : अपना घर आश्रम में सुन्दर काण्ड पाठ का कराया गया आयोजन
1 min readहाथरस जंक्शन : गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस द्वारा अपना धर आश्रम में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन कराया गया जिसमें गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष , पण्डित गोपाल शर्मा जी समाज सेवी द्वारा दीपप्रज्लित कर शुभारम्भ किया सोसायटी की सचिव रेनू पचौरी, उपसचिव मानस जिंदल , कोषाध्यक्ष नीलम बंसल , ज्योती अग्रवाल, पुजा वार्ष्णेय बेवी यादौन, आदि के द्वारा पुजा अर्चना की , पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी जी ने सुन्दर काण्ड पाठ की महीमा के वारे में बताया और काहा कि सुन्दर काण्ड पाठ करने व सुनने से सभी दुखो का अन्त होता और सभी दुखों कष्टो का निवारण होता है , आश्रम के संचालक, और प्रभू जी आदि लोगो को बडी़ खुशी हुई और काहा कि गोपाल वेलफेयर सोसायटी की तरफ से आज हमें सुन्दर काण्ड पाठ सुनने का अवसर प्राप्त हुआ व पण्डित गोपाल शर्मा जी समाज सेवी की सभी ने बडी़ तारीफ करते हुये बताया कि शर्मा जी असली समाज सेवी है और प्रभू जी, वृध्दजनो व अनाथो परेशान लोगो की मदद करते रहते है और आज पण्तित गोपाल शर्मा जी कि वजह से हमें सुन्दर काण्ड पाठ सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,आश्रम के सभी लोगों ने सुन्दर काण्ड पाठ को ध्यानपू्र्वक सुना व भजनो पर झूमे और सभी बडे़ खुश हुये ।